एक साल पहले अपने घरेलू स्टेट को अलविदा कह चुके रवि विश्नोई की दोबारा राजस्थान क्रिकेट में एंट्री की तैयारी की जा रही है। इस लिस्ट में विश्नोई और मेनारिया समेत 6 खिलाड़ियों के नाम शामिल है।इसके लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉकम कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, मंगलवार को कमेटी की हुई बैठक में राजस्थान के वे खिलाड़ी जो दूसरे स्टेट से खेल रहे है उन्हें दोबारा लाने को लेकर बातचीत की गई। बैठक में कमेटी के सदस्य ने बताया कि- इन खिलाड़ियों से बातचीत कर दोबारा घरेलू स्टेट से खेलने के लिए बात की जाएगी। साथ ही उन्होंने-आरोप लगाया कि पूर्व पदाधिकारियों के रवैये की वजह से खिलाड़ियों ने स्टेट छोड़ा था। एडहॉक कमेटी के सदस्य रतन सिंह ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी के खराब व्यवहार की वजह से रवि विश्नोई ने राजस्थान से क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। रवि का जाना राजस्थान के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। पूर्व पदाधिकारियों ने उनके साथ ज्यादती की थी। इससे खफा होकर वह राजस्थान छोड़कर गुजरात से खेलने गए थे।जो राजस्थान क्रिकेट के लिए काफी निराशाजनक था। क्योंकि रवि एक शानदार खिलाड़ी हैं। इसलिए हम चाहते हैं रवि फिर से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करें।इसको लेकर हम जल्द ही रवि से बात करेंगे। ताकि वह फिर से राजस्थान से क्रिकेट खेलें। रवि के साथ ही राजस्थान के दूसरे खिलाड़ी जो किसी कारण फिलहाल राजस्थान से नहीं खेल रहे हैं। उन्हें भी हम फिर से राजस्थान लाने का प्रयास करेंगे। इन सब खिलाड़ियों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा, दीपक चाहर और राहुल चहर भी राजस्थान से ही खेलेंगे।