श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आसमान पर छाए कजरारे बादलों के बीच बही मद मस्त फुहारों के बीच आनंद कन्द योगिराज भगवान श्रीकृष्ण जन्म की सुसज्जित बाल लीलाओं की आर्कषक झांकियों, सुरम्य संगीत पर श्याम भजनों की रसधार 27 अगस्त दिन मंगलवार को हर कोने में बही। फूलों व भव्य रेशमी वस्त्रों से श्याम प्रभु का अतुल्य शोभनीय श्रंगार हुआ। मंदिरों में माखन, मिश्री व छप्पन व्यंजनों के साथ श्याम धुन पर जन्म जयंती की बेला के मद्देनजर भक्तों ने भव्य आतिशबाजी के बीच श्याम प्रभु के जन्म पर मंगला आरती के गान के साथ जय जयकारों के बीच श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।

Ajay sethiya