बून्दी। भारत के वास्तिविक इतिहास को जन जन तक पहुंचाने और भारत के खोते हुए इतिहास का संरक्षण करने के लिए बूंदी की राॅयल ग्रामीण विकास समिति द्वारा चलाये जा रहे महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के तहत महाराणा प्रताप की तेरहवी प्रतिमा का अनावरण मध्यप्रदेश के नीमच जिले की सरवानिया नगर परिषद मे किया गया। 

बूंदी की राॅयल ग्रामीण विकास समिति जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नमाना ने बताया कि अभियान के तहत पूरे देश में महाराणा प्रताप की 500 प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है । अब तक छह राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र में 22 प्रतिमाएं स्थापित हो चुकी है, जिनमे से आज सहित 13 प्रतिमाओ का अनावरण हम जनसहयोग से समिति के द्वारा कर चुके है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मानवेंद्र सिंह रहे, अध्यक्षता महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नमाना की वही विशिष्ट अतिथि जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, महाराज कृष्णराज सिंह राणावत ठि. सरवानिया ,नगर परिषद सभापति रूपेंद्र जैन उपस्थित रहे ।

अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में महाराणा प्रताप और सभी महापुरुषों के 100 स्मारकों का निर्माण किया जा रहा है, उनमें से 12 स्मारकों का निर्माण भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों पर किया जाएगा । इन स्मारकों में से प्रथम स्मारक का निर्माण महाराणा प्रताप समाधि स्थल चावंड उदयपुर में किया जाएगा तथा महाराणा प्रताप की जन्मस्थली कुंभलगढ़ पर 151 फीट की प्रतिमा की स्थापित की जाएगी । संस्था द्वारा हर महीने ड्रॉ के माध्यम से 2 भाग्यशाली भक्तों को मात्र 11,000 रूपये में महाराणा प्रताप की 12 फीट ऊंची, अश्वारूढ़, 3100 किलो की प्रतिमा प्रदान की जाती है, इस महीने ड्रॉ के माध्यम से प्रतिमा प्राप्त करने वाले 2 भाग्यशाली भक्त राकेश सिंह, जौनपुर, उत्तरप्रदेश और क्षत्रिय राजपूत संघठन, रायगढ़, छत्तीसगढ़ है । कार्यक्रम में संस्था की कार्यकारिणी की तरफ से चतुर सिंह, भानु प्रताप सिंह नाहरगढ़, मंथन पंचोली, रविंद्र सिंह, लवीश चित्तौड़ा और नमन सिंह राजावत साथ थे । कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद और राजपूत समाज सरवानिया महाराज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। 

बूंदी मे मिले जगह तो स्थापित हो महाराणा प्रताप की प्रतिमा

सूत्रो के अनुसार राॅयल ग्रामीण विकास समिति द्वारा अभियान के तहत बूंदी मे अहिंसा सर्किल पर तरूग गिफट सेन्टर के पास वाले छोटे पार्क को चिन्हित कर उसको समिति को सौपने की मांग कर रखी ताकि समिति द्वारा वहां महारणा प्रताप की प्रतिना स्थापित की जा सके परन्तु नगर परिषद व जिला प्रशासन के असहयोग के कारण प्रयास सफल नही हो पा रहे है।