Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में BE 6e कूप एसयूवी को लॉन्‍च किया गया है। बाजार में इसका मुकाबला Tata Curvv EV से भी होगा। इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दोनों एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। दोनों में कितनी रेंज मिलती है और इनको किस कीमत पर खरीदा (Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV) जा सकता है। आइए जानते हैं।

Mahindra की ओर से हाल में ही BE 6e को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से लाई गई नई ईवी का मुकाबला Tata Curvv EV से भी होगा। दोनों एसयूवी में से किसे खरीदना आपके लिए बेहतर (Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV features

Mahindra BE 6e में कंपनी की ओर से हरमन के 16 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, Ride Vision X, पैनोरमिक सनरूफ के साथ एंबिएंट लाइट्स, कोजी-क्‍लब-काम मूड के मुताबिक इंटीरियर की लाइटिंग, एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, एड्रेनॉक्‍स, ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, फ्लश डोर हैंडल, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, MAIA सपोर्ट, वायरलेस चार्जर, पावर्ड ड्राइवर सीट, इन बिल्‍ट वाई-फाई, 5जी कनेक्टिड फीचर्स को दिया गया है। वहीं Tata curvv ev में 18 इंच व्‍हील्‍स के अलावा 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍टर एक्‍टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्‍यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।