उदयपुर में भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल की कार पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकी। काले झंडे दिखाए। राधा मोहन मंगलवार रात करीब 8 बजे महाराणा प्रताप इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकले थे।युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के बाहर राधा मोहन की गाड़ी को रोक लिया। उनकी कार के सामने बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा है- जब तक राधा मोहन कांग्रेस के नेताओं को लेकर दिए गए बयानों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। तब तक वे जहां-जहां जाएंगे, हम उनका विरोध करेंगे।दरअसल, सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार को संगठनात्मक बैठक है। इसके लिए राधा मोहन उदयपुर पहुंचे थे। सलूंबर के बाद गुरुवार को राधा मोहन बांसवाड़ा की चौरासी सीट पर उपचुनाव को लेकर बैठक करेंगे। बीजेपी प्रदेश प्रभारी के बयानों के विरोध में यूथ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार सुबह यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में राधा मोहन का पुतला फूंककर विरोध जताया। जयपुर में पीसीसी मुख्यालय के बाहर पुतला फूंका गया।इसके बाद बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। यहां राधा मोहन दास अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की गई। शाम करीब 4 बजे बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे उनके पोस्टर पर स्याही फेंकी। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के कार्यालय पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ता भी हाथों में लाठी लेकर बाहर आ गए। जिन्हें देखकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भाग निकले।यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी प्रभारी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।