माहेश्वरी समाज व योग फोर हैप्पीनेस ग्रुप के योग शिविर का हुआ समापन

बून्दी। माहेश्वरी समाज व योग फोर हैप्पीनेस ग्रुप द्वारा रणजीत निवास हैरिटेज होटल में करवाएं गए योग शिविर का समापन मंगलवार को नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, भूतपूर्व महिला अध्यक्ष उर्मिला नुवाल तथा मंजू जेथलिया व राधा मूंदड़ा के आतिथ्य में हुआ। योग फोर हैप्पीनेस की ओर से कुंजबिहारी बील्या, विनोद मंत्री, गौरव काला, पतंजलि के हेमालाल मेघवंशी, तरुण राठौड़, एडवोकेट अनुराग शर्मा, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष भगवान बिरला व सचिव सुनील जेथलिया, तरुण राठौड़, एडवोकेट अनुराग शर्मा ने अन्य समाज बंधुओ के साथ योग किया। योग शिविर में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. प्रियांशी बिरला व आयुर्वेदिक डॉ. दीपाली माहेश्वरी ने समाज बन्धुओं को योग व चिकित्सा का आवश्यक परामर्श दिया। इस अवसर पर योग फोर हैप्पीनेस के सदस्यों द्वारा भव्य योग नृत्य की प्रस्तुति दी गई।