बूंदी। राज्य सरकार द्वारा प्रदत निर्देशानुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में मंगलवार को रात्रि में आम जनता की समस्याओं को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने सुना तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये। जन सुनवाई में ग्रामीण क्षैत्र की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से जिला कलक्टर को लिखित में आवेदन कर समाधान की मांग की। समस्या से सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर समस्या समाधान के निर्देश प्रदान किये गये।
 अक्षय गोदारा जिला कलक्टर ने तलवास के पर्यटन स्थलों का अवलोकन भी किया।
 जन सुनवाई में जन प्रतिनिधि पदम नागर, प्रधान पंचायत समिति, नैनवां, संजया बाई, सरपंच, ग्राम पंचायत, तलवास भैरू लाल राठौर, अध्यक्ष सहकारी समिति, तलवास व क्रय विक्रय सहकारी समिति, देई उपस्थित रहे। जन सुनवाई में अधिकारियों में जिला पुलिस अधीक्षक, उपवन संरक्षक, उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, नैनवां सहित सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुये।
  
जन सुनवाई से पूर्व ग्राम पंचायत की तरफ से स्वागत किया गया। तलवास ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं देई क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष एवं तलवास सरपंच प्रतिनिधि भैरु लाल राठोर द्वारा अधिकारियों को माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया।                   

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सर्व प्रथम जनसुनवाई में तलवास निवासी मूलचंद शर्मा ने तलवास मे पर्यटन क्षैत्र में विकास करवाने हेतु आवेदन दिया। रतनसागर झील का सौन्दर्यीकरण में विद्युत व्यवस्था, रास्ते मे इन्टरलांकिग, बकाया रेलिंग लगाना, पार्क के रूप मे विकसित करने, महिला घाट से नर्सरी नाले तक 20 फीट अन्दर दीवार का निर्माण, धुंधलेश्वर महादेव स्थल की सडक का चौडाईकरण, रास्ते का नाला निर्माण, अजीतगढ किले के टांको की सुरक्षा दीवार व मरम्मत हेतु आवेदन पत्र दिये। इनके अलावा सार्वजनिक शमसान स्थल को विकसित करवाने हेतु टूटी हुयी दीवार निर्माण, चबुतरा, चद्दर, स्नानघर का निर्माण हेतु पृथक से पत्र दिया गया।
   जिला कलेक्टर को जेतपुर से इन्द्रगढ सडक का नवीनीकरण एवं जहां पर चौडाईकरण नही हुयी है वहां चौडाईकरण, आंतरदा घाटी की उंचाई घटाने, तलवास से वाया नीमखेड़ा, बंथली होकर मेघा हाईवे से जुडने वाली सडक का नवीनीकरण, इन्द्राणी बांध के वेस्टवेयर से सडक क्रास कर निकलने वाली जगह पर नाला निर्माण, सवाईमाधोपुर से वाया करवर, तलवास, बूंदी बस को चालू करवाने बाबत पृथक पृथक पत्र देकर समाधान हेतु निवेदन किया गया। इसही प्रकार अलग अलग व्यक्तियों ने तथा समुह मे अपनी अपनी परिवेदनाऐं व बिजली, पानी, सडक, पट्टे, भूमि किस्म परिवर्तन, यातायात साधन, चिकित्सालय हेतु भूमि, खेल मैदान सहित परिवेदनाऐं प्रस्तुत की गयी। जन सुनवाई में अलग अलग तरह की कुल 37 समस्याएं पंजीकृत की गयी। तत्काल समाधान वाली समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया गया।