कोटा. कनवास कस्बे में सर्व हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मौन रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की बांग्लादेश में हिन्दुओं के मंदिरों को तोडने, हत्या करने, मकान जलाने आदि के विरोध में लोगों में आक्रोश है। सर्व हिंदू समाज के लोग कर्णेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्रित हुए। वहां से मौन रैली रवाना हुई जो मुख्य बाजार, चमन चौराहा होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची। जहां राष्ट्रपति व संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत को ज्ञापन सौपा गया।