ग्रामीणों की समस्याओं का उनके गांव में समाधान कर राहत देने के लिए मंगलवार रात को नैनवां उपखंड के तलवास गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलक्टर अक्षय गोदारा व पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में मौजूद रहकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाया।
ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष तलवास स्थित महात्मा गांधी विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण करवाने सहित खेल मैदान के लिए जमीन आवंटित करने,सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क पर गड्ढे भरवाने सहित सड़क से अतिक्रमण हटवाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन की मरम्मत, खेत में जाने के लिए रास्ता, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत गेहूं दिलवाने, आयुष्मान कार्ड जारी करने, आवासीय पट्टा बनवाने, हीरापुर गांव में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने, देवपुरा गांव में स्थित विद्यालय में सीमा ज्ञान करवाकर खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाने, शमशान भूमि की चारदीवारी सहित टीन शेड लगवाने सहित रात्रि चौपाल में कुल 37 परिवाद प्राप्त हुए | इनके संबंध में जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए