गामछ के ठाकुरजी के मंदिर पर बड़ी धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी

केशवरायपाटन 27 अगस्त। क्षेत्र के गामछ में ठाकुरजी के मंदिर में जन्माष्टमी बड़ी धूम - धाम से मनाई गई। पुजारी गिरिराज बैरागी ने बताया कि भगवान ठाकुरजी के मंदिर को सजाया गया और लड्डू गोपाल जी की झाकी सजाई गई। लड्डू गोपाल जी को झूले में बैठाया गया और श्रद्धालुओ ने भगवान को झुलाया। रात 12 बजे तक भजन कीर्तन किए गए व श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। भगवान की आरती की गई व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।