प्रतापगढ़
ब्यूरो रिपोर्ट
घूसखोर थाना अधिकारी चढ़ा एसीबी के हत्थे,एनडीपीएस एक्ट के मामले में आरोपी नहीं बनाए जाने की लिए ली जा रही थी रिश्वत
प्रतापगढ़। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए घूसखोर अरनोद थाना अधिकारी और दलाल को 8 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अरनोद थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी यह रिश्वत दलाल की मार्फत थाने में ले रहा था।एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन में ट्रेप की कार्यवाही की गई।जानकारी के अनुसार अरनोद थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी दलाल के हाथो NDPS के मामले मुलजिम नही बनाए जाने की एवज में यह रिश्वत की राशि ले रहा था। एसीबी ने थानाअधिकारी सुरेंद्र सोलंकी और दलाल कांतिलाल प्रजापत उर्फ गुड्डू को भी गिरफ्तार किया। फिलहाल अरनोद थाने में आगे की कार्यवाही की जा रही है।