कोटा/(बीएम राठौर).सांगोद नगर के मुख्य बाजार में स्थित सत्यनारायण भगवान के प्राचीन मंदिर पर रक्षाबंधन के एक दिन बाद से शुरू हुई जन्माष्टमी के दूसरे दिन गोगा नवीं तक 24 घंटे चली रामधुन का समापन हुआ। इस मौके पर भगवान सत्यनारायण की शोभायात्रा ढोल,पेटी के बीच भजनों की स्वरलहरियों के बीच निकाली गई।शोभायात्रा निकालने की तैयारियां यहां सुबह से ही शुरू हो गई थी, रामधुन कार्यक्रम से जुड़े लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए। शाम को विधिवत पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा मैन बाजार,पुराना तहसील रोड,सब्जीमंडी मार्ग,श्रीजी की गली,रेतीपाड़ा,जामा मजिस्द के सामने से होते हुए वापस गंतव्य स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा में श्रद्वालुजन भगवान सत्यनारायण के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे तथा कई मनमोहक रसीले भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर शोभायात्रा का विभिन्न समाज के लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। वहीं जगह जगह विमान की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया। उल्लेखनिय है कि सत्यनारायण भगवान के मंदिर पर वर्ष 1938 से इस रामधुन का आयोजन किया जा रहा है, जिसे 86 वर्ष हो चुके है तथा जन्माष्टमी के दूसरे दिन गोगा नवीं पर प्रति वर्ष समापन के बाद भव्य शोभायात्रा पूरे नगर में निकाली जाती है। यह अनूठा धार्मिक आयोजन केवल सांगोद नगर के सत्यनारायण भगवान के मंदिर पर ही देखने व सुनने को मिलता है।