कृष्णमय हुआ मायड़ फाउंडेशन, मनाया जन्मोत्सव 

 मेड़ता सिटी :

सजग रुप से हो रहे हर घर शिक्षा प्रोजेक्ट भगवती की शुरुआत भले ही मंद रही हो मगर आज यह प्रोजेक्ट तीन गांवों में शिक्षा का परचम लहरा रहा है तथा लगभग 300 विद्यार्थी इसका लाभ ले रहे हैं जिनमें मोहरा कलां,देवली कलां तथा रामपुरा कलां गांव आते हैं।

सोमवार को फाउंडेशन में सभी जगह कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें माखन मटकी,कृष्ण सुदामा झांकी तथा गोपी रास इत्यादि आकर्षक के प्रमुख केन्द्र रहे। ग्रामवासियों का भी हृदय गदगद और आंखें नम हो गई बच्चों का प्रदर्शन देखकर।मायड़ फाउंडेशन के निदेशक ठा.मोहन सिंह मोहरा व तरनिजा कंवर ने बच्चों को आशीर्वचन दिये तथा टीम के सफल प्रयास की प्रशंसा की।कार्यक्रम में देवली के सरपंच रतनाराम,आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य रणजीत परिहार, प्रोजेक्ट भगवती टीम अशोक दिवाकर,गोपाल सिंह,पूरन सिंह,किशोर सिंह,राहुल, गिरिराज कंवर, हरिराम, कुलदीप, मानवेन्द्र सिंह,रविन्द्र,निशा,परमज्योति,संजू परिहार,ममता वैष्णव, प्रकाश जोया, योगीता,पूजा,महेंद्र मेघवाल तथा समस्त ग्रामवासी इस अद्भुत कार्यक्रम के साक्षी

रहे।