हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 1952 के लोकसभा चुनाव में बाबासाहब भीमराव अंबेडकर को हरवाने में कांग्रेस पार्टी का हाथ था. अर्जुनराम मेघवाल ने कहा, "कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जैसा नैरेटिव चलाया, संविधान समाप्त कर देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे, ऐसा ही फेक नैरेटिव इन्होंने 1952 के चुनाव में चलाया था." कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि उस समय बाबासाहब अंबेडकर मुंबई शहर उत्तर से खड़े थे. एक सीट से दो आदमी खड़े होते थे. कांग्रेस ने नैरेटिव चलाया कि एक मतपत्र में दो वोट दोगे तो ही बाबा साहब जीतेंगे. अधिकतर वहां श्रमिक वर्ग के लोग थे. बाबासाहब बहुत लोकप्रिय थे और वे चुनाव जीत रहे थे. बाबासाहब को मत मिले 123576 और कांग्रेस के उम्मीदवार नारायण राव को 137950 वोट मिले. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 1952 के लोकसभा चुनाव में बाबा साहब 14374 मतों से चुनाव हार गए. और जो मत खारिज हुए उनकी संख्या 74333 थी. इतने मत खारिज हो गए जो बाबासाहब के लिए पड़े थे. इसलिए कांग्रेस ने जानबूझकर बाबासाहब को 1952 का चुनाव हरवाया. क्या ऐसी कांग्रेस को आप हरियाणा में जितवाना चाहते हो क्या? कांग्रेस को नहीं जितवाना है, यही बात हम आपसे कहने आए हैं.