पंजाब के बठिंडा में एक बार फिर से अपराधियों का आतंक देखने को मिला। बठिंडा जिले के गांव चक हीरा सिंह वाला में तूड़ी वाली मशीन को लेकर हुए झगड़े की रंजिश के चलते बीती 13 अप्रैल को आधा दर्जन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को जान से मार देने की नीयत से फायरिंग की। जिसमें उक्त व्यक्ति बाल-बाल बच गया।
थाना रामा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित लोगों के खिलाफ इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई है, जबकि बाकी अभी फरार है। थाना रामा पुलिस को शिकायत देकर स्वर्ण सिंह निवासी गांव चक हीरा सिंह वाला ने बताया कि बीती 13 अप्रैल को आरोपित वीरइंदर सिंह, उसके पिता सुखमंदर सिंह, चाचा भूपिंदर सिंह, चचेरा भाई भूपिंदर सिंह व मंदर सिंह निवासी गांव चक हीरा सिंह वाला ने उसे जान से मार देने की नीयत से बीच रास्ते में घेर लिया
गोलीबारी कर मौके से फरार हुए अपराधी
इस दौरान आरोपित वीरइंदर सिंह ने अपनी 315 बोर की राइफल से पहले हवाई फायरिंग की और बाद में उसकी तरफ तानकर दो फायर कर दिए। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन पहले उसका आरोपित लोगों के साथ तूड़ी वाली मशीन को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर वीरइंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति से मारपीट
बठिंडा, जागरण संवाददाता। गुरु नानक पुरा मोहल्ला में पुराने झगड़े की रंजिश के चलते दो सगे भाईयों ने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित भाइयों समेत तीन पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है
दो सगे भाइयों समेत तीन पर मामला दर्ज
पुलिस को शिकायत देकर हरप्रीत सिंह निवासी मैहना चौक ने बताया कि बीती 16 अप्रैल को आरोपित गुरसेवक सिंह, उसके भाई व एक अज्ञात व्यक्ति निवासी गुरु नानक पुरा मोहल्ला ने मिलकर उसे अपने मोहल्ले में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।