रामगंजमंडी में एक मंदिर में स्थापित शिवलिंग और अन्य मूर्तियों को खंडित और मूर्तियां गायब करने का मामला सामने आया है। मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी नरेंद्र पारीक ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति सही नहीं है। उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार सरकारी कुआं चौराहे पर स्थित शिव मंदिर में जब सवेरे लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो वहां से शिवलिंग और अन्य मूर्तियां गायब था। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग यहां जुट गए। लोग मौके पर ही धरने पर बैठ गए। सूचना के बाद डीएसपी नरेंद्र पारिक और सीआई रामानारयण भंवरिया मौके पर पहुंचे और समझाइश की। तभी जैन दिगंबर मंदिर से जानकारी मिली कि कुछ मूर्तियां मंदिर के गेट पर मिली हैं। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्तियों को बरामद कर लिया।स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मंदिर में पूरा शिव परिवार स्थापित था। शिवलिंग के अलावा यहां से अन्य मूर्तियां भी गायब हैं। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो सामने आया कि सोमवार रात करीब दस बजे एक युवक मंदिर में पहुंचा और वहां से मूर्तियां ले गया। पुलिस ने इसके आधार पर आरोपी की तलाश की तो वह रामगंज मंडी का ही निकला। जिसके बाद उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं