कोलकाता में 8-9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के विरोध में मंगलवार को छात्र और मजदूर संगठन नबन्ना मार्च कर रहे हैं। नबन्ना पश्चिम बंगाल सरकार का सचिवालय है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सभी मंत्री और अफसर बैठते हैं।पश्चिम बंग छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच ने नबन्ना अभिजन रैली कर रहे हैं। इन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है। ये कॉलेज स्क्वॉयर, संतरागाछी और हावड़ा मैदान में जुटेंगे। ये दोपहर 2 बजे नबन्ना पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे।पुलिस ने संभावित हिंसा और अव्यवस्था का हवाला देते हुए रैली को अवैध बताया है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए 6 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। नबन्ना जाने वाले 7 रूट पर तीन लेयर में सिक्योरिटी तैनात है। 90 पॉइंट्स पर बैरिकेंडिंग और 21 पॉइंट्स पर डीसीपी तैनात किए गए हैं।प्रशासन ने हावड़ा से कोलकाता को जोड़ने वाला हावड़ा ब्रिज बंद कर दिया है। प्रदर्शनकारियों की निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। वॉटर कैनन, वज्र वाहन और क्विक रिस्पॉन्स टीम टीम भी तैनात है। राज्य सचिवालय नबन्ना के पास धारा 144 लगा दी गई है। यहां एक साथ 5 से ज्यादा लोग नहीं जुटेंगे।