एपल ने iPhone 16 सीरीज के लिए होने वाले इवेंट की डेट का खुलासा कर दिया है। एपल की अपकमिंग सीरीज को 9 सितंबर को भारत और वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज यह इवेंट कैलिफोर्निया के एपल पार्क में भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे आयोजित करेगा। भारतीय यूजर्स एपल ग्लोटाइम इवेंट को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लाइव देख पाएंगे।
एपल ने iPhone 16 सीरीज के लिए होने वाले इवेंट की डेट का खुलासा कर दिया है। एपल की अपकमिंग सीरीज को 9 सितंबर को भारत और वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज यह इवेंट कैलिफोर्निया के एपल पार्क में सुबह 10:00 PT (10:30 बजे IST) पर आयोजित करेगा। टेक दिग्गज iPhone 16 लॉन्च इवेंट का लाइवस्ट्रीम करेगा, जिसकी शुरुआत Apple के सीईओ टिम कुक के मुख्य भाषण से होगी।
भारतीय यूजर्स एपल ग्लोटाइम इवेंट (Apple Glowtime Event) को रात 10:30 बजे से एपल वेबसाइट, कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और एपल TV ऐप पर लाइव देख पाएंगे। इस इवेंट नए iPhones के अलावा कई नए गैजेट लॉन्च किए जाएंगे। इवेंट में क्या-क्या लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं।
iPhone 16 सीरीज
इस साल एपल iPhones में कुछ बड़े डिजाइन बदलाव करने जा रहा है। iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max समेत सभी में नया कैप्चर बटन मिलने की उम्मीद है। iPhone 16 मॉडल में ग्लॉसी टाइटेनियम फिनिश होने की भी अफवाह है, जो पिछले मॉडल के स्टेनलेस स्टील फिनिश के समान एक स्लीक लुक प्रदान करता है वह भी बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस के साथ।
इस साल प्रोडक्शन लागत बढ़ने के कारण iPhone 16 की कीमतें बढ़ सकती हैं। iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत पिछले साल की तरह ही क्रमशः 79,900 रुपये और 89,900 रुपये रहने की उम्मीद है।
Watch Series 10, Watch Ultra 3
नए iPhones के अलावा, टेक दिग्गज द्वारा Apple Watch Series 10 का अनावरण किए जाने की उम्मीद है, जिसमें कई खास फीचर्स होंगे। Apple Watch Ultra 3 के भी इवेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। साथ में कंपनी ग्लोटाइम इवेंट में Apple Watch SE को भी पेश कर सकती है।