नाबालिग भक्त से बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को आज जोधपुर जेल से निकालकर इलाज के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्थाएं कर दी हैं. जोधपुर सेंट्रल जेल से वह खपोली स्थित माधव बाग अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाएगा. आसाराम को मुंबई ले जाने के लिए प्रशासन ने मंगलवार दोपहर 2 बजे की इंडिगो फ्लाइट में टिकट बुक करवाई हैं. उसके साथ जोधपुर पुलिस के जवान और दो अटेंडेंट भी साथ रहेंगे. आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने इलाज के लिए 13 अगस्त को 7 दिन की पैरोल दी है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पैरोल की अवधि अस्पताल पहुंचने के दिन से गिनी जाएगी. जोधपुर पुलिस ने भी इसके लिए मंगलवार को जेल से एयरपोर्ट तक ले जाने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.' करीब 11 साल से जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे यौन शोषण के दोषी आसाराम की ओर से कई बार पैरोल के लिए याचिकाएं लगाई गईं, लेकिन पहली बार उपचार के लिए न्यायाधीश पुष्पेद्र भाटी और न्यायाधीश मुन्नारी लक्ष्मण की खंडपीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सात दिन की पैरोल दी.