चित्तोडगढ़/रावतभाटा। हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत की याद में निकाले जा रहे 40वें के ताजिए के अवसर पर रविवार सुबह और शाम को ईदगाह में हुसैनी लंगर कमेटी की और से लंगर आयोजित हुआ। फातिहा ख्वानी के बाद अंजुमन सदर हाजी मजहर हुसैन भाटी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हुसैन का पैगाम इंसानियत का रहा है। लंगर कमेटी की खिदमत समाज के लिए नजीर बन गई है। हुसैनी लंगर कमेटी के मेंबरान को अच्छा आयोजन करने पर मुबारकबाद दी। इस अवसर पर हुसैनी लंगर कमेटी सदर शराफत साबरी, ख़्वाजा सूफ़ी अब्दुल लतीफ, नाजिम बाबा, हाजी हफीज उल्ला खान, अंजुमन केशियर इम्तियाज़ शेख, मोहम्मद हनीफ मंसूरी, लतीफ अंसारी, इसरार खान, अरबाज शेख, भाजपा नेता वसीम शेख, अनस शेख, आरिफ मामू, जुबैर अली, इकराम, हैदर अली, नाजिम, सलाम फौजी, अय्यूब अब्बासी, हमीद, हसन, मेहबूब पेंटर, अनवर चाचा, भुरू भाई, साबिर हुसैन डेनी, शब्बीर ताई, सत्तार मंसूरी, जमील गौरी, अशफाक भूरिया उस्ताद, शहजाद, जाकिर भाई, इरशाद साबरी, तालिब बैग, महमूद हुसैन, सईद अब्बासी समेत हुसैनी कमेटी सदस्य मौजूद रहे। हक हुसैनी लंगर कमेटी नियाज़ होटल के सामने लंगर आयोजित किया। वहीं अब्बासी कमेटी कोटा बेरियर ने ईदगाह में लंगर आयोजित किया। गुलाम ए पंजतन लंगर कमेटी ने इकराम मोहल्ला में लंगर आयोजित किया, हुसैनी लंगर कमेटी ने ईदगाह मैरिज हाल में लंगर आयोजित किया। सभी कमेटी के मेमरान ने लंगर में सदर हाजी मजहर हुसैन भाटी माला पहना कर जोरदार इस्तकबाल किया।