श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पूर्व वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल मंदिर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए                                          ल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल मंदिर कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि बालचंद पाड़ा स्थित वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल मंदिर पर वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है आज प्रात: पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा द्वारा श्री गोपाल लाल जी को विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत से स्नान करवाएं नए वस्त्र धारण करवा कर आभूषण एवं पुष्पों व मालाओं से उनका श्रृंगार किया गया मंदिर के गर्भ ग्रह को भी सजाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव रात्रि ठीक 12:00 बजे मनाया जाएगा तथा इस अवसर पर आरती उतार कर धनियां की पंजिरी एवं पंचामृत का प्रसाद वितरित किया जाएगा  सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बूंदी के सभी आमजन से अनुरोध किया है की कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बालचंद पाड़ा स्थित श्री गोपाल लाल मंदिर जो की 600 वर्ष से भी अधिक पुराना है तथा कृष्ण जन्मोत्सव के उत्सव का इस मंदिर पर विशेष महत्व होता है पधार कर दर्शन करें पुण्य लाभ कमाए तथा महा आरती में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण करें