पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रभारी राधा मोहन दास ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर एक बयान दिया था. जिसके बाद राजस्थान की राजनीति में हंगामा हो गया. दास के इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है. राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने दास के इस बयान को अशोभनीय बताया है. पूनिया ने कहा कि इस बयान के बाद अब यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में करेंगे राधा मोहन दास का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि  हमारे नेता राजीव गांधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पूनिया ने यह भी कहा कि हम राधा मोहन दास को राजस्थान चढ़वाएंगे. भाजपा के प्रभारी राधा मोहन दास ने कहा था कि सचिन पायलट कोई चुनौती नहीं हैं. कभी रहा होगा, मगर सचिन पायलट का जमाना अब वह खत्म हो चुका है. आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. राजस्थान की जनता के दिलों में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है. सचिन पायलट सिर्फ स्पेंट फोर्स है. इतना ही है कि अशोक गहलोत जा चुके हैं और उनका कपाल क्रिया होना बाकी है. इन चुनावों में उनकी राजनीतिक कपाल क्रिया हो जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की भाषा हमेशा से अमर्यादित रही है. उसी क्रम में राजस्थान के नए प्रभारी राधामोहन अग्रवाल जिस प्रकार की भाषा शैली अपनी पार्टी के नेताओं के लिए उपयोग कर रहे हैं, उसी क्रम में विपक्ष के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जी के लिए उपयोग किए गये शब्दों की जितनी निंदा की जाए उतना कम है.