बांरा जिला से 11 साल से फरार 10 हजार रूपये के इनामी को, डीएसटी व कोतवाली ने चंदीलपुरा के बीहड़ों से किया गिरफ्तार
धौलपुर।(जोगेंद्र सागर) कोतवाली थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 11 साल से फरार दस हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंदीलपुरा गांव के पास स्थित चंबल के बीहड़ों से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बारां पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। कार्यवाही को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया है कि डीएसटी टीम में तैनात सिपाही भरत मीना और अशोक मीना को मुखबिर से सूचना मिली थी की बारां जिले से फरार इनामी आरोपी चंबल के बीहड़ों में मौजूद है। उक्त दोनों पुलिसकर्मियों की सूचना पर टीमों का गठन किया गया। गठित टीमें मुखबिर की बताई जगह पर पहुंची जहां इनामी आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी। कार्यवाही में 55 वर्षीय रामवीर पुत्र टुडा गुर्जर निवासी चंदीलपुरा थाना बसईडांग गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी भंवरगढ जिला बांरा से डकैती के प्रयास के प्रकरण समेत अन्य मामलों में आरोपी फरार चल रहा था। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने पुलिस थाना भंवरगढ जिला बारा को सुपुर्द किया गया।