मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। मस्जिद पक्ष की ओर से इस मामले में रिकॉल एप्लिकेशन दाखिल की गई है। जिसमें कहा गया है कि वाद बिंदु तय करने से पहले रिकॉल एप्लिकेशन (किसी आदेश को वापस लेने के लिए दायर किया जाने वाला आवेदन ) पर सुनवाई हो। इस पर मंदिर पक्ष ने विरोध किया। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने मंदिर पक्ष से 30 सितंबर तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।हाईकोर्ट के जस्टिस मयंक कुमार जैन की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। मस्जिद पक्ष चाहता है कि सभी मामलों को अलग-अलग सुना जाए। जबकि कोर्ट सभी सिविल वादों की एकसाथ सुनवाई करने का फैसला दे चुका है। रिकॉल एप्लिकेशन पर मंदिर पक्ष का जवाब न दाखिल होने की वजह से इस पर बहस नहीं हो सकी थी। अब सोमवार को मंदिर पक्ष जवाब दाखिल करेगा तो बहस और दलीलें शुरू होंगी।