जय श्री श्याम के जयकारों के साथ निकाली निशान शोभायात्रा
आबूरोड। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्याम भक्तों ने श्री श्याम के जयकारों के साथ निकाली शोभायात्रा,अखंड ज्योत कर लिया आशीष।
शहर के श्याम प्रेमियों द्वारा सोमवार को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सुबह 10 बजे नगर पालिका के पास स्थित आनंदेश्वर मन्दिर से भव्य श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई। बाबा श्याम के भजनों पर आराधना करते हुए श्याम भक्त शहर के अम्बाजी चौराहा, सदर बाजार, मुख्य बाजार, बस स्टैंड, शांतिकुंज पार्क, मानपुर, उमरणी होते हुए ऋषिकेश के समीप निर्माणाधीन बाबा श्याम के मंदिर पहुंचे। जहां पर भक्तों ने निर्माणाधीन मंदिर परिसर में अखंड ज्योत का आयोजन कर बाबा की महाआरती की। उसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा का शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।