राम सिया राम गीत पर प्रहिता की प्रस्तुति मंच को किया राममय
कजली तीज मेला मंच पर हुई स्कूली बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति
बूंदी। कजली तीज महोत्सव के तहत शनिवार रात्रि को मेला रंगमंच पर स्कूली बच्चों का चित्रहार कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मे ही ‘राम सिया राम’ गीत पर नन्हीं बालिका प्रहिता ने अपने नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देते हुए कजली तीज मेला मंत्र को राममय कर दिया। मंत्र पर हिमांशु मीणा ने धीरे धीरे दे नाच........., टीना और खुशी ने रंग दे बसंती चोला........., साहिबा साहिबा........., मरदानी ग्रुप ने मर्दानी है........., युक्ता ने बनी ठन चली........., लताशा सेन ने ढोली थारो ढोल बाजे........., जय श्री काली काली थार........., विभा सेन ने नाचबा न आई........., संध्या सेन ने माथे सोचे बोरनों......... पर नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। मेला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि कजली तीज महोत्सव के अवसर पर शनिवार रात को मेला रंगमंच पर स्कूली बच्चों की एकल, युगल व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से एक बढ़कर स्थिति देखकर देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा।
मेला संयोजक मानस जैन ने बताया कि कजली तीज मेला मंत्र पर स्कूली बच्चों का चित्रहार भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मीणा, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव व महिला मोर्चा जिला महामंत्री रंजना जोशी के आतिथ्य में आयेजित हुआ। कजली तीज मेला रंगमंच पर अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुयआत की। मेला संयोजक मानस जैन , सभापति मधु नुवाल ,सहित पार्षदों ने अतिथियों पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान निर्णायक के रूप में मधु हल्दिया, नीलम माथुर और उम्मे हबीबा रही। कार्यक्रम का संचालन इंटेक सचिव राजकुमार दाधीच व पूर्व पार्षद राजेश शेरगड़िया ने किया।
आज होगा भजन संध्या का आयेजन सजाई जाएंगी श्रीकृश्ण की झांकी
मेला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि कजली तीज मेला मंच पर सोमवार रात्रि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जिसमें भजन संध्या का आयोजन होगा । इस दौरान पार्षद बाल किशन सोनी, निर्मल मालव, दिलीप सिंह, समीर, शीतल सहित नगर परिषद पार्षद व कर्मचारी मौजूद रहे।