लखनऊ। राजधानी लखनऊ के केशव नगर द्वितीय, फैजुल्लागंज लखनऊ में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर धर्म रक्षा समिति, सप्तर्षिकुलम् द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम देव पूजन करके श्रीकृष्ण झाँकी निकाली गयी। झाँकी का श्री सीताराम मंदिर, श्री नागेश्वर मंदिर एवं श्रीकृष्ण मंदिर में ,भव्य स्वागत किया गया। केशवनगर के व्यापारियों द्वारा भी झाँकी का अभिवन्दन किया गया। नागरिकों ने भी घरों से निकलकर देववेशधारी बच्चों का स्वागत किया। जगह-जगह पर झाँकी का पु्ष्प,आरती, मिष्ठान्न, बिस्किट आदि से स्वागत किया गया। तीन किलोमीटर की पदयात्रा लगभग तीन घंटे में संपन्न हुई।
इसके बाद समिति के केशव नगर द्वितीय स्थित कार्यालय पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गोपूजन, तुलसीपूजन, वंशीवादन, कलशभञ्जन (मटकी फोड़ना), नृत्य-संगीत एवं नाट्य कार्यक्रम कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष आचार्य डॉ राजेश कुमार मिश्र, लक्ष्मी मौर्या, निशा सिंह, शुभम आलोक, विजय शंकर मिश्र, भगवती प्रसाद मिश्र, स्वर्णिमा वाजपेयी, स्वप्निल वाजपेयी, पार्षद् प्रतिनिधि सौरभ सिंह,आकाश दीक्षित, दाताराम शास्त्री, मीना पाण्डेय, स्वर्णिमा वाजपेयी एवं जन सहयोग सेवा समिति की अध्यक्षा मीना पाण्डेय, सत्यनारायण मिश्र, स्वामी अर्जुन राज, शिखा गुप्ता, सरिता पाल, अजय अग्रवाल, वेदप्रकाश मिश्र, दुर्गा त्रिपाठी, आर्यन् दीक्षित, अमल शुक्ल, संजय शुक्ल, माधवाचार्य तथा संस्कारशाला महाराणा प्रताप स्कूल, संस्कारशाला केशवनगर द्वितीय, संस्कारशाला सोपान इंक्लेव के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के स्वयंसेवियों (वालेंटियर्स)का योगदान अतुलनीय रहा।