बून्दी। श्री देवनारायण मंदिर बायपास रोड मे रविवार को जिलाध्यक्ष गणेश हूण व संरक्षक श्योजी धगाल की अध्यक्षता में समस्त गुर्जर समाज की जिला बैठक संपन्न हुई। जिसमे हिंडोली विधायक अशोक चाँदना एवं जिलाध्यक्ष गणेश लाल हूण, जिले की सभी तहसीलो के अध्यक्ष, पूर्व वर्तमान कार्यकारिणी व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति व भामाशाह बड़ी संख्या में मोजूद रहे।
बैठक में वक्ताओं ने छात्रावास में बच्चों के लिए मेस, कन्या छात्रावास कार्यकारणी का विस्तार व देवनारायण जयंती के बारे में विचार विमर्श किया व हर महीने का आखिरी रविवार को बैठक रखने का निर्णय लिया। बैठक को कन्हैया लाल गुर्जर, प्रेम पीटीआई, अनिल तंवर,जुगराज गुर्जर, मुकेश गुर्जर, दिलीप गुर्जर, रामस्वरूप धगल, भवानी संकर मोटसर,गोपाल गुर्जर,रामकिशन चाँदना,महावीर गुर्जर, गणतंत्र आदि ने संबोधित किया व पूर्व मंडी अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, पूर्व तहसील  परामलाल सरपंच, रामकिशन चाँदना,गजानन रामचंद्र डोई उदय लाल भवानी, अनिल तंवर, जुगराज,मुकेश गुर्जर भीमराज गुर्जर एडवोकेट, महेंद्र गुर्जर रामलाल पूर्व सरपंच रामगंज बालाजी पप्पू गुर्जर, भगवान गुर्जर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, खेमराज बोरखंडी, मोहन सिंह भाड़ना, किशन भातड़िया, नंदकिशोर सरपंच, भंवर सरपंच, रामलाल छाबडी, अमृतलाल, जीतमल सरपंच, दुर्गाशंकर, महावीर बगरवाल, रामकुमार, रामप्रसाद ,पंकज, घासीलाल गुर्जर, शिवराज खोडवा, अकोदा सरपंच सोजी, कजोड़ डोई, रामलाल बालेश्वर आदि मोजूद रहे। 
पूर्व जिलाध्यक्षो की मूर्ति लगाने पर असहमति
बैठक मे जिलाध्यक्ष गणेश हूण ने पूर्व जिलाध्यक्ष की मूर्ति लगाने की मांग रखी इसके बाद शुरू हुई चर्चा मे गुर्जर समाज लोगो व जिलाध्यक्ष में आम सहमति नहीं बनी व मूर्ति लगाने का विरोध शुरू हुआ कि मंदिर में भविष्य में किसी भी पूर्व जिलाध्यक्ष की मूर्ति नहीं लगाई जानी चाहिए। इस दौरान बैठक में मौजूद समाज के व्यक्तियो ने मूर्ति लगाने पर अपनी सहमति प्रकट की वही दूूसरी और समाज के लोगो ने मूर्ति लगाने के विरोध मे असहमति के प्रस्ताव पर अपने हस्ताक्षर किए।