कुन्हाड़ी बापू बस्ती मे युवती ने किया नींद की गोलियों का ओवरडोज सेवन तबीयत बिगड़ने पर एमबीएस अस्पताल में भर्ती
कोटा
शहर के कुन्हाड़ी इलाके में बालिता रोड़ बापू बस्ती में एक युवती द्वारा नींद की गोलियों का ओवरडोज लेने से उसे सोमवार रात्रि को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसका इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है। युवती खुशी ने नींद नही आने पर उसने नींद की अधिक मात्रा में गोलियां खा ली।तबियत बिगड़ने पर उसे परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर पँहुचे।युवती की माँ ने बताया कि खुशी घर पर ही रहती है इसको नींद नहीं आने पर इसने अधिक मात्रा में गोलियां खा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।