कोटा। अब आगरा फोर्ट-कोटा-रतलाम हल्दीघाटी ट्रेन (19818) से धुंआ निकालने का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार रात 9:30 बजे बयाना स्टेशन पर सामने आई है। सूचना पर धुंए पर काबू पाया गया और ट्रेन को कोटा के लिए रवाना किया गया। इस घटना के चलते यह ट्रेन बयाना से करीब एक घंटा देरी से 10:30 बजे चली।
कर्मचारियों ने बताया कि बयाना स्टेशन पर खड़ी यह ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह तैयार थी। सिग्नल भी दिए जा चुके थे। ट्रेन भी रवाना होने वाली थी तभी एक पॉइंट्स मैन कशिश कुमार को एक कोच के नीचे से धुंआ निकलता नजर आया। इसके बाद कशिश ने मामले की जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर और ट्रेन चालक को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे स्टेशन मास्टर मास्टर और चालक आदि कर्मचारियों ने देखा कि एक कोच के नीचे बैटरी बॉक्स से तेजी से धुंआ निकल रहा है। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया। इन कर्मचारियों ने बैटरी से धुआं निकलना बंद किया।
बंद किया
बड़ी घटना टली
कर्मचारियों ने बताया कि समय रहते धुंआ नजर आने पर बड़ी घटना टल गई। अन्यथा यह धुंआ आग में भी बदल सकता बदल सकता था। गर्म होकर बैटरियों में आग भी लग सकती थी। बाद में यह आग पूरे कोच को अपनी चपेट में ले सकती थी।
4 दिन में दूसरी घटना
उल्लेखनीय है कि कोच से धुंआ निकालने की चार दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले बुधवार आधी रात को कोटा-हिसार ट्रेन से धुंआ और चिंगारियां निकलने का मामला सामने आया था। इसमें भी समय रहते एक पॉइंट्समैन को धुंआ और चिंगारी नजर आ गई थी। इसके चलते ट्रेन को मौके पर रोक लिया गया था। इससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई थी। इस मामले की जांच अभी भी जारी है।
कोटा में होता है रखरखाव
मामले में खास बात यह है कि इन दोनों ट्रेनों का रखरखाव कोटा में होता है। हल्दीघाटी ट्रेन का चार दिन में एक बार रखरखाव होता है।