बूंदी। भाजपा नेताओं ने बूंदी-कोटा सांसद ओम बिरला के लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत बुधवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। बूंदी से गए भाजपा नेताओं ने बिरला के पुनः लोकसभा अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की आपकी अध्यक्षता में सदन का सुव्यवस्थित संचालन हो और आत्मनिर्भर व विकसित भारत निर्माण का संकल्प नए आयाम प्राप्त करे। पूर्व जिला प्रवक्ता संजय लाठी ने बिरला को पुष्प गुच्छ भेंट एवं उपरना पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि आपकी कार्यशैली व सक्षम नेतृत्व में सदन के उच्च परंपरा के कार्यों को नया आयाम मिलेगा। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता संजय लाठी व अमित निम्बार्क, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नीरज पुरोहित, पूर्व पार्षद संजय भूटानी व राजेश शेरगढ़िया, पार्षद मानस जैन, नवीन बागला उपस्थित रहें।