जिला रसद अधिकारी  ने बताया कि बून्दी में जोधपुर मिष्ठान भण्डार, बीकानेर मिष्ठान भण्डार, सोढ़ीवाल स्वीट्स, यस स्टेण्ड केन्टिन, जैन नमकीन भण्डार पर जाँच टीम पहुंची तथा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नापतौल एवं पैकेजिंग नियमों की पालना नहीं होने, तौल कांटा सत्यापित नहीं पाये जाने आदि अनियमितताऐं मिली। उक्त फर्मों पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 व पैकेज कमोडिटी रूल्स 2011 के तहत कार्यवाही की गई।इसके तहत सोढ़ीवाल स्वीट्स पर 2000 रूपये, बस स्टेण्ड गोस्वामी केन्टिन पर 2000 रूपये तथा जैन नमकीन भण्डार पर 5000 रूपये का जुर्माना लगाया गया व दो माप तौल कॉटा जब्त किया गया। सभी को विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 व पैकेज कमोडिटी रूल्स 2011 की पालना हेतु निर्देशित किया गया।