Vande Bharat Express: लंबे समय से 'वंदे भारत स्लीपर' ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों को जल्द ही इसकी सौगात मिलने वाली है. देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन साल के अंत तक चालू होने की उम्मीद है. 'वंदे भारत स्लीपर' वंदे भारत सीरीज का यह थर्ड वर्जन है. पहली वंदे भारत स्लीपर गुजरात में चलने की उम्मीद है.इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई के महाप्रबंधक यू सुब्बा राव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 20 सितंबर तक भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के प्लांट से रवाना होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि कोच 20 सितंबर तक आईसीएफ चेन्नई पहुंच जाएंगे. इसके बाद हम रेक निर्माण, फाइनल टेस्टिंग और कमीशनिंग करेंगे, जिसमें लगभग 15-20 दिन लगेंगे.