बाबा श्याम के दिव्य विग्रह एवं निज मंदिर खाटू धाम से रथ में विराजमान पावन अखंड ज्योत के शहरवासियों ने निवाई पहुंचने पर दर्शन किए। श्याम प्रेमियों ने कंकाली माता मंदिर से रथ यात्रा को जुलूस के रूप शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई। बबूल पारीक ने बताया कि रथयात्रा 26 मार्च 2021 को खाटू से रवाना हुई थी। जो अब तक 38 हजार किलोमीटर की यात्रा की है। श्री श्याम प्रभु के दिव्य विग्रह ने 33 पवित्र नदियां व 3 महासागरों मे स्नान किया है। यात्रा के संचालक पंडित कुमार गिरिराज शरण के सानिध्य में चल रही है। यात्रा खाटूधाम से कन्याकुमारी तक आयोजित श्री श्याम प्रभु खाटू वाले कि अखंड ज्योत यात्रा का भव्य जलूस शोभायात्रा मुख्य बाजार, बस स्टैंड होते हुए श्याम मंदिर पहुंची। जहां सैकडों श्रद्धालुओं ने रथयात्रा का स्वागत किया। इस दौरान रवि अग्रवाल व महेश दरगड सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
बाबा श्याम के दिव्य विग्रह एवं निज मंदिर खाटू धाम से रथ में विराजमान पावन अखंड ज्योत को श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_5648029a5a0f981aad001c38103de888.jpg)