गुनौर : देश भर में दुर्गा पूजा पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। और हर जगह मां की प्रतिमा विराजमान होती है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि आने पर गुनौर में जगह-जगह मां दुर्गा की अद्भुत झांकियों का आयोजन किया गया है जिसमें रजक दुर्गा उत्सव समिति सुंगरहा एवं नगर गुनौर में द्वारा मां दुर्गा की झांकी लगाई गई। पंडालो में महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें मां दुर्गा को छप्पन भोग लगाकर उनकी आरती की गई।
श्रद्धालु माता रानी की भक्ति में लीन
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर में शहर के बस स्टेण्ड गुनौर का बाजार भी बहुत अच्छे से सजे है। खासकर वहां के बाजार ज्यादा गुलजार हो उठे हैं, जहां माता जी का दरबार एवं झांकी लगाई जा रहीं हैं। वहीं नौ दिनों तक शहर अब गावों में उत्सवी माहौल है और श्रद्धालु माता रानी की भक्ति में लीन है।सुंगरहा में दर्शन को उमड़े भक्त
समिति द्वारा की गई मां दुर्गा की भव्य दर्शन में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली श्रद्धालुओं ने झांकी में आकर माता रानी का आशीर्वाद लिया।