सुल्तानपुर . नगर में दौरे पर आए लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला को यहाँ ग्रामीणों ने विभिन्न ज्ञापन सोंपकर क्षेत्र की समस्याए भी बताई । जहां सुल्तानपुर नगर के झोटोली रोड पर पालिका के सफाई कर्मियों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत करते हुए अपनी समस्या से अवगत करवाया। जहां सफाई जमादार बंटी झावा ,बलराम झावा ,सत्यनारायण ,दिनेश आदि ने बताया कि वह पिछले 8 महीने से वेतन की मांग कर रहे है। हमें केवल 2 महीने का भुगतान करके हमारे हाल पर छोड़ दिया है उन्होंने पालिका में उन्हें स्थाई करने की भी मांग की। इसी तरह सुल्तानपुर मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा नगर में हिन्दू समाज के मृत बच्चो के लिए मिटटी दाग(दफ़नाने ) के लिए मुक्तिधाम नहीं होने की समस्या बताई । ग्राम सेवा सहकारी अध्यक्ष सुरेश स्वामी और उपाध्यक्ष निसार देशवाली ने सहकारी का पट्टा जारी करवाने की मांग की वहीँ झोटोली दरगाह कमेटी बाबा मानशाह वली द्वारा दरगाह के दोनों और चारदिवारी करवाने की मांग की । राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष राजेंद्र मीणा ने सुल्तानपुर नगर के इंडोर स्टेडियम में कबड्डी मेट दिलवाने की मांग की वहीं पालिका चेयरमेन हेमलता शर्मा ने पालिका प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने ,वेतन बढोतरी करने ,कोटा रोड वेयर हाउस से रक्तया भेरूजी मन्दिर तक मय रोड सिंह द्वार निर्माण स्वीकृति दिलवाने की मांग की। इसी तरह जालिमपुरा में युवा मोर्चा मंडल मंत्री हेमंत मीणा के नेतृत्व में कोटडापूरा स्कूल में कक्षा कक्ष की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर हर्ष चौधरी ,आयुष वैष्णव ,राहुल , कृष्णा चौधरी, रोहन, रोहित आदि मौजूद थे