सुल्तानपुर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को सुल्तानपुर क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश के साथ ही जगह-जगह फूलमालाओ से उन्हें लाद दिया । इस मोके पर नगर में 2 किलोमीटर लम्बा रोड शो किया। जहां पूरे 2 घंटे कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों ने उत्साह से बिरला का अभिनंदन किया। इस दोरान कहीं बुलडोजर से पुष्प वर्षा की गई तो कहीं ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई । स्वागत कार्यक्रम में सुल्तानपुर नगर में लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने खुली गाडी से रोड शो किया । इस दोरान उनके साथ उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ,जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर भी साथ मोजूद थे । जहां लोगों के दुलार और स्नेह से अभिभूत होकर हाथ जोड़कर आभार जताते रहे। इसमें मुख्य बाजार पहुंचने पर नगर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, समाजसेवी संगठनों एवं नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पहारों से स्वागत और अभिनंदन किया ।
बस स्टेंड पर किया सम्बोधित -
इस दोरान सुल्तानपुर बस स्टेंड पर नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि आपने विश्वास और आशीर्वाद देकर अपने जनप्रतिनिधियों को सामर्थ्यवान बनाया है। आने वाले समय में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओ का समाधान है अब हमारा दायित्व है कि आपकी आशा और आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें। हम मिलकर गांव, गरीब और किसान को सशक्त बनाएंगे और क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दोरान भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर ,पंचायत समिति प्रधान कृष्णा शर्मा ,चेयरमेन प्रतिनिधि विनीत शर्मा ,पूर्व उपजिला प्रमुख संतोष खंडेलवाल,मंडी एसोशिएशन द्वारा भी भव्य स्वागत सम्मान किया गया । इसके बाद लोकसभाध्यक्ष इटावा में नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए । इस मोके पर सर्व ब्राह्मण समाज उपखंड सुल्तानपुर ,श्री धाकड़ समाज ,फूलमाली सैनी समाज ,खंडेलवाल वेश्य समाज समिति , हाडोती आदिवासी मीणा समाज ,श्री देवनारायण सेवा समिति ,मेघवाल उत्थान सेवा समिति ,मेर क्षत्रिय समाज ,सिख समाज ,प्रजापति समाज द्वारा भी लोकसभाध्यक्ष का भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
यह रहे स्वागत सत्कार में आगे -
सुल्तानपुर में कार्यक्रम में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख गोविन्द सिंह परमार, पूर्व उपजिला प्रमुख संतोष खंडेलवाल ,पूर्व उपप्रधान महेंद्र शर्मा ,मंडल अध्यक्ष हरिओम नागर ,पंचायत समिति सदस्य हेमंत शर्मा ,विशाल गोचर ,नीतू मेरोठा ,नरेन्द्र कुमार विजय ,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश मीणा,सतपाल सिंह मान , नरेश शर्मा ,राजकुमार नंदवाना ,दिनेश यादव ,हेमंत पारेता ,देवेश भारद्वाज ,लटूरचंद सुमन,नरेश नागर किशोरपुरा ,गजेन्द्र मीणा जहाँगीरपुरा , जुगल किशोर शर्मा ,किशन शर्मा ,मुनेश सिंह चोहान , निसार देशवाली , सुरेश शर्मा ,रघुवीर सिंह हाडा,उमेश शर्मा,सेवा सिंह आदि मोजूद थे।