बूंदी। जिले के तलवास ग्राम में सनाढ्य ब्राह्मण समाज के श्री चारभुजा जी महाराज मन्दिर के सामने निकल रही नाली में भरी हुयी गंदगी को मजदूरों के साथ स्वयं राधेश्याम शर्मा, सेवानिवृत्त व्याख्याता व रामगोपाल शर्मा, रामाधारी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक द्वारा बन्द नाली की सफाई कर गंदगी को नाली से बाहर निकाल कर व्यवस्थित करने के कार्य मे सहयोग कर श्रमदान का संदेश दिया।   
मौसमी बीमारियों की रोकथाम में अनुकरणीय कार्य कर उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। वर्षाकाल में मीट्टी के साथ जमा कंक्रीट से नाली भरी हुयी थी। हर परिवार अपने आसपास की जमा गंदगी को हटाते रहते है फिर भी बहुत सी जगह नालियों से सडक पर पानी बहता रहता है। समय समय पर साफ सफाई  करवा कर बहुत सी बीमारियों से ग्रामीणों को बचाया जा सकता है।
 ग्राम पंचायत का दायित्व होता हे कि नियमित सफाई व्यवस्था हो लेकिन यह कार्य नही हो पाता है। जिसकी वजह से नालियों में गंदगी जमा हो जाती है। ग्राम में  नालियों की सफाई नही होने से मच्छरों से होने वाली बीमारियों का अंदेशा बढ जाता है। तलवास ग्राम सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि नालियों की समय समय पर साफ सफाई होती रहे जिससे वातावरण शुद्ध बना रह सके। प्रत्येक वार्ड मेम्बर अपने अपने वार्ड की समस्याओं के समाधान मे सक्रियता दिखाऐ ताकी गांव का वातावरण सही बना रहें एवं बीमारियों से आम जनता को बचाया जा सकें।