आबूरोड के सेन्ट जॉन्स स्कूल में जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई
आबूरोड (सिरोही)। सेन्ट जॉन स्कूल, आबूरोड में जन्माष्टमी का पर्व हर्ष, भक्ति भाव व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में विशेष रूप से एलकेजी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिनमें बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा, गोपी, ग्वाले, वासुदेव, देवकी और यशोदा के रूप में सुंदर वेशभूषा धारण की।
बच्चों ने झूला सजाने, माखन मथने, मटके सजाने और कागज से गाय बनाने जैसी गतिविधियों में भाग लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने श्री कृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए कृष्ण की दिव्य चित्रकला नामक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने फड़, मधुबनी, पिछवाई और पट्ट चित्र जैसी पारम्परिक कलाओं का प्रयोग करते हुए श्री कृष्ण के जीवन की विभिन्न घटनाओं को चित्रित किया। कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों ने प्राचीन अंतर्दृष्टि: आधुनिक समाधान विषय पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने रामायण और महाभारत से नेतृत्व के पाठ, वैदिक काल की महिला सशक्तीकरण, प्राचीन शहरी वास्तुकला और उसके आधुनिक समस्याओं के समाधान में उपयोग, स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद, योग और ध्यान जैसे विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
जन्माष्टमी के इस पर्व पर एक रंग-बिरंगा और मनोरम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्री कृष्ण के जीवन और उनके संदेशों को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया। नृत्य और भजनों ने इस कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। स्कूल के मल्टीमीडिया हॉल में श्रीकृष्ण की एक सुंदर झांकी सजाई गई, जहां छप्पन भोग का आयोजन किया गया। जिसमें छप्पन प्रकार की मिठाइयां और पकवान भगवान को अर्पित किए गए। पूरे स्कूल रिसर में जयश्री कृष्णा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। सेन्ट जॉन स्कू ल का यह आयोजन भक्ति, शिक्षा और संस्कृति का अद्भुत संगम था, जिसने सभी उपस्थित लोगों पर एक गहरी छाप छोड़ी।
............................................