बलकासा मे हुए ब्लाईण्ड मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार
बम्बूल काटने के बहाने गर्दन पर वार की की थी हत्या
बून्दी। 18 अगसत को ग्राम बलकासा में हुए ब्लाईण्ड मर्डर के मामले में बून्दी पुलिस ने सफलता प्रापत करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले में हत्या के आरोपी पप्पू लाल बैरवा ने प्रेम प्रसंग के चलते बम्बूल काटने के बहाने कुल्हाडी से गर्दन पर वार कर लेखराज बैरवा की हत्या की थी।
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि ग्राम बलकासा मे हुए ब्लाईण्ड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए तीन थानों की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपी पप्पू लाल बैरवा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पप्पुलाल बैरवा से पूछताछ की जा रही है।
मामले में गिइत पुलिस टीम ने आसूचना संकलन व मुखबीरी से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी पप्पुलाल बैरवा को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जानकारी में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई हैं। आरेपी ने इसे दुर्घटना का रूप देने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन घटना स्थल और कुल्हाड़ी के वार की स्थिति कुछ ओर ही बता रही थी।
बंबूल काटने के बहाने कुल्हाडी से किया वार
बलकासा निवासी फरियादी कैसरी लाल बैरवा ने सीएचसी कापरेन के मोर्चरी रुम मे एक लिखित तहरीरी रिपोर्ट देते हुए बताया था कि 18 अगस्त को दुर्गा लाल ने मेरे घर आकर बाबूलाल मीणा के बाडे मे मेरे लडके लेखराज के लहुलुहान हालक मे पडे होने की सूचना दी थी। जिस पर मैं और दुर्गालाल तुरन्त ही बाबूलाल के बाडे में पहुंचे जहां पहले से ही बाबूलाल मौजुद थे। बाड़े में मेरा लडका लेखराज बिना हिले ढ़ुले पड़ा हुआ था, जिसके सिर से खून बह रहा था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर वहां मौजूद आस पास के बच्चो ने बताया कि लेखराज व पप्पू बैरवा दोनो बंबुल काट रहे थे। तभी पप्पु बैरवा ने बंबुल की टहनी काटने के बहाने लेखराज की गर्दन पर कुल्हाडी से वार कर दिया, जिससे लेखराज वहीं पर गिर गया। मृतक लेखराज को परिजन ईलाज के लिए कापरेन अस्पताल मे लेकर आएं, जहां पर डॉक्टर ने लेखराज को मृत घोषित कर दिया था।
बलकासा मे हुए ब्लाईण्ड मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_385e73cffd89a2c2ab48d3f76ca0e0a2.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)