बाबा के भंडारे में केबिनेट मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत।*
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
*धर्म के प्रति लोगों से सेवा में हाथ बढ़ाने का किया आह्वान
सुमेरपुर। फोरलेन हाइवे बाईपास पर राणावत परिवार बागड़ी की और से रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए शुरू किए गए भंडारे व रामरसोड़े में शनिवार को स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री के पहुंचने पर आयोजक त्रिपाल सिंह राणावत के साथ उपस्थित ग्रामीणों व बाबा के जातरुओं ने गाजों बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। भंडारे में उपस्थित बाबा के श्रद्धालु,ग्रामीणजन व प्रबुद्धजनों को मंत्री ने कहा कि मारवाड़-गोडवाड़ के लोग बहुत ही सेवा भावी हैं तथा यहां के लोगों में धर्म के प्रति गहरी आस्था हैं जो सेवा के हर कार्यों में अग्रणी रहते है।उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव कलयुग के अवतारी पुरूष के रूप जन्म लेकर गरीब व पिछडे वर्ग के लिए उत्थान का कार्य करते हुए धर्म,सम्प्रदाय व जातिगत भेदभाव को मिटाने में अपना योगदान देकर 36 कौम के लोक देवता के रूप अपनी पहचान बनाई और आज लाखों लोग पैदल,बस,रेल,बाइकों व साईकिलों के अलावा दण्डवत प्रणाम करते,लुढ़कते व लौटते हुए व पैदल चलकर बाबा के दर्शन का लाभ उठा रहे हैं। इस दौरान सनातन धर्म कमेटी के अध्यक्ष जगत सिंह राणावत, शक्ति सिंह,त्रिपाल सिंह, राजवीर सिंह,प्रहलाद सिंह, मानवेन्द्र सिंह,कुलवर्धन सिंह राणावत परिवार बागड़ी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।