बूंदी। डिस्ट्रिक्ट क्लब बूंदी के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अनुरोध पत्र भेजा है। सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बूंदी जिले में खेलकूद एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दृष्टि से डिस्ट्रिक्ट क्लब बूंदी का एक अहम स्थान है लेकिन जिला बैडमिंटन संघ के प्रयासों से विधायक कोष एव नगर परिषद कोष से खेल एव खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु निर्मित सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट में बच्चो से की जा रही अवैध वसूली निंदनीय है। इससे  वर्तमान में जिले में खेलकूद की व सामाजिक गतिविधियां संचालित होनी चाहिए वह ना हो पा रही है अतः बच्चो को प्रतिदिन मात्र 1 घंटा निशुल्क खेलने की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। गौरतलब है की डिस्ट्रिक्ट क्लब बूंदी का भवन महत्वपूर्ण स्थान पर है बनावट भी इन गतिविधियों को संचालित करने की गरज से बड़ी ही सुंदर है राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मेल करके कहा कि डिस्ट्रिक्ट क्लब बूंदी के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं पर आप तत्काल ध्यान देकर यहां के ऊर्जावान एवं होनहार बच्चों एवं युवाओं को जिला, प्रदेश, राष्ट्र एवं विश्व स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान उनको निशुल्क सुविधा मिले इसके लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों, भामाशाहों, खेल प्रेमियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की समिति बनावे ताकि बूंदी जिले में खेलकूद एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके अवैध वसूली पर अंकुश लगे, चुकी पूर्व राज परिवार के महाराव राजा ने इसी उद्देश्य को लेकर  डिस्ट्रिक्ट क्लब बूंदी परिसर सुपुर्द किया था इसलिए इस संदर्भ में पूर्व राजपरिवार सदस्य महाराव राजा वंशवर्धन सिंह को भी भेट कर अवगत कराया जावेगा।  पारीक ने बूंदी के कर्तव्य निष्ठ युवा जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को भी पत्र प्रेषित किया है तथा शीघ्र ही बूंदी जिले के सभी वर्गों का प्रतिनिधिमंडल मिलकर डिस्ट्रिक्ट क्लब के विकास के लिए योजनाओं से अवगत कराएंगे।