राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनावों की भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल शनिवार को झुंझुनूं पहुंचे। यहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ उस वक्त भड़क गए, जब जगह-जगह स्वागत-सत्कार किया गया। साथ ही राठौड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दे डाली। बता दें कि दौसा और टोंक के बाद अब तीसरे दिन बीजेपी नेता झुंझुनूं में उपचुनाव से पहले फीडबैक लेने के लिए आए है।दरअसल, झुंझुनूं दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने विभिन्न खेमों द्वारा जगह-जगह स्वागत करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अलग-अलग स्वागत कर जनता को मत बांटो और एकजुटता दिखाओ। अपनी पूंजी बिखरी हुई है, इसे समेटने का वक्त आ गया है। एकजुटता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी एक हो जाओ, मजबूत हो जाओ और फूट समाप्त करो।राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव झुंझुनुं, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर व सलूंबर सीट पर होने हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव को लेकर कार्यक्रम घोषित नहीं किया, लेकिन प्रदेश में बीजेपी सहित अन्य राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि पांच सीट विधायकों के सांसद बनने और एक सलूंबर सीट विधायक के निधन के बाद रिक्त हुई है।