प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भारत लौट आए हैं। पीएम मोदी पोलैंड और यूक्रेन का दौरा करके देश वापस लौट आए हैं। पीएम मोदी पहले दो दिवसीय पोलैंड दौरे पर देश की राजधानी वारसॉ गए। उसके बाद रेल फोर्स वन नाम की खास ट्रेन से करीब 10 घंटे का सफर तय करके यूक्रेनी राजधानी कीव गए और वहाँ करीब 7 घंटे बिताए। फिर ट्रेन से ही वारसॉ वापस आ गए और वहाँ से भारत के लिए रवाना हो गए। कुछ देर पहले ही पीएम मोदी का विमान दिल्ली में लैंड हुआ है।

पीएम मोदी का पोलैंड-यूक्रेन दौरा काफी खास रहा। 45 साल में एक भारतीय पीएम का यह पहला पोलैंड दौरा रहा। भारत-पोलैंड के बीच डिप्लोमैटिक संबंधों को 70 साल होने के अवसर पर पीएम मोदी ने पोलैंड का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरे पर पीएम मोदी ने पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा और पीएम डोनाल्ड टस्क के साथ अहम विषयों पर द्विपक्षीय मीटिंग्स भी की। साथ ही कबड्डी खिलाड़ियों, प्रोफेसर्स से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने वारसॉ में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया, जिन्होंने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।वहीं भारत-यूक्रेन के बीच 30 साल पहले डिप्लोमैटिक संबंधों की स्थापना के बाद यह पहला मौका था जब एक भारतीय पीएम ने यूक्रेन का दौरा किया है। कीव में पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने शानदार स्वागत किया। पीएम मोदी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की से भी मिले और दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। दोनों ने भारत-यूक्रेन संबंधों, विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों की पार्टनरशिप, रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग समेत कई अहम विषयों पर बातचीत की।