बून्दी । कृष्ण जन्माष्टमी के अन्तर्गत बच्चों के मोटिवेशन हेतु इनरव्हील क्लब बून्दी द्वारा लंका गेट रोड़ स्थित किड्स पाठशाला स्कूल में फैन्सी ड्रेस, डांस, प्रश्नोत्तरी इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई गई एवं उत्साहवर्धन हेतु बच्चों को पुरस्कृत कर ईनाम बांटे गये। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर क्लब सचिव गायत्री गुप्ता रही।
क्लब अध्यक्ष पूर्णिमा दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में चर्चिका व दिव्या को प्रथम पुरस्कार आयु,सरोज, पृथ्वी सोमाणी को द्वितीय एवं जेसिका, सानवी वर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। बेस्ट ड्रेस के लिए श्लोक शर्मा व बेस्ट डांस के लिए हिविका, सिद्ध सोडानी को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के 200 बच्चो को टॉफियां व पेंसिल किट वितरित किये गये। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब के सदस्य पुष्पा चौधरी,मंजू जिंदल, आशा माथुर, लीला गोयल, निशा गुप्ता संतोष गर्ग इत्यादि सम्मिलित हुये। संस्था प्रधान स्मिता शर्मा द्वारा क्लब के सदस्यों का कार्यक्रम हेतु आभार प्रकट कर गिफ्ट वितरण किये गये।