मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर एक बजट फोन Moto G45 5G लॉन्च किया है। इस फोन की पहली सेल 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लाइव हो रही है। फोन को कंपनी वीगन लेदर फिनिश और अलग-अलग कलर फुल ऑप्शन Viva Magenta Brilliant Blue Brilliant Green के साथ लाती है।

मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर एक बजट फोन Moto G45 5G  लॉन्च किया है। इस फोन की पहली सेल 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लाइव हो रही है। अगर आप भी एक बजट फोन खरीदना चाह रहे हैं तो मोटोरोला की नई पेशकश पसंद आ सकती है। इस आर्टिकल में Moto G45 5G फोन को खरीदे जाने की पांच वजहें बता रहे हैं-

क्यों खरीदें Moto G45 5G फोन

फास्ट प्रोसेसर वाला फास्ट फोन

मोटोरोला के इस फोन को कंपनी Snapdragon 6s Gen 3 octa-core प्रोसेसर के साथ लाती है। फोन LPDDR4X मेमोरी टाइप के साथ आता है। अगर आपको एक ऐसे बजट फोन की जरूरत है जो गेमिंग, स्मूद मल्टिटास्किंग को लेकर फास्ट हो तो मोटोरोला का न्यूली लॉन्च फोन आपको पसंद आ सकता है।

कलरफुल वीगन लेदर डिजाइन और हल्का फोन

अगर आप एक ऐसा फोन पसंद करते हैं तो जो कलरफुल हो तो मोटोरोला फोन को चेक किया जा सकता है। अच्छी बात ये है कि moto g45 5G फोन वीगन लेदर फिनिश और अलग-अलग कलर फुल ऑप्शन  Viva Magenta, Brilliant Blue, Brilliant Green के साथ आता है। फोन स्लिम, स्लीक और हाथ में एक मजबूत पकड़ के साथ आता है। फोन 183 g वजन और 8 mm थिकनेस के साथ आता है।