बून्दी
फ़रीद खान
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम से अल्पसंख्यक समाज के विकास को मिलेगी संजीवनी - जिला कलक्टर
बूंदी।शिक्षा, स्वास्थ्य व कौशल विकास आदि के क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों को मजबूत बनाने तथा भौतिक और सामजिक ढांचे के विकास के लिए संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना की समीक्षा बैठक शुक्रवार को यहां जिला कलक्टर कक्ष में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि योजनान्तर्गत होने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल मैदान, नगर परिषद आदि क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। इन विकास कार्यों से अल्पसंख्यक समाज को विकास की संजीवनी मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग नवीन सत्र 2024-25 के लिए विकास कार्यों के नए प्रस्ताव तैयार करवाकर अल्पसंख्यक कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने नवीन प्रस्तावों को लेकर अधिकारियों से व्यापक विचार विमर्श किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें, इसके लिए सभी अल्पसंख्यक समुदायों को जागरूक किया जाए। अल्पसंख्यकों के बेहतर कौशल विकास व रोजगार पर ध्यान देने के साथ ही इस पर आधारित कार्ययोजना को ध्यान में रखकर मूर्त रूप दिया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग नवरत्न कोली, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र व्यास, जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंहएवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।