धौलपुर

ब्यूरो रिपोर्टर

मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

धौलपुर। मुस्लिम समाज धौलपुर के द्वारा रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में मुस्लिम समाज धौलपुर द्वारा बताया गया कि आजकल देश के अंदर कुछ असामाजिक तत्व के लोग जो समाज को तोड़ने और हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करने के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र का एक साधु जिसका नाम राम गिरि महाराज है ने इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गलत बयान बाजी की है।लोगों ने बताया कि जो बयान उस साधु द्वारा दिया गया है। उसे मुस्लिम समुदाय कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता है। मुस्लिम समुदाय में बहुत ही रोष व्याप्त है। एक सच्चा मुस्लिम सदैव अपने वतन की हिफाजत और इज्जत की कसम खाता है। परंतु अपने नबी की नामुस से कभी समझौता नहीं कर सकता। रामगिरी महाराज जिसने देश में सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की है। इसके लिए मुस्लिम समाज धौलपुर के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।

मुस्लिम समाज के लोगों ने मांग की है कि रामगिरी महाराज को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही एफ आई आर दर्ज की जाए, जिससे भविष्य में कभी किसी भी धर्म या व्यक्ति की भावनाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं करे। इस दौरान ज्ञापन देने वाले मुस्लिम समाज के कई लोग मौजूद रहे।