कृष्णा रक्तदान सेवा समिति ने किया 56 यूनिट रक्तदान
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा कृष्णा रक्तदान समिति द्वारा सितम्बर महीने में 56 यूनिट रक्तदान किया गया।
कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री ने बताया कि संस्थान द्वारा अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के नेतृत्व में कई सेवा कार्य किए जा रहे है जिसमें रक्तदान भी हमारी एक मुख्य सेवा है इसमें समिति के अध्यक्ष गोपाल सेन, उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव, गोपा राम माली सहित सदस्यों के प्रयासों से हमने सितम्बर महीने में 56 यूनिट रक्तदान करवाया है। समिति द्वारा हर रोज 2 से 3 यूनिट रक्तदान किया जा रहा है अभी डेंगू की बीमारी चल रही है इसमें प्लाज्मा रक्त सहित कई दुर्लभ ग्रुप के रक्त भी हम उपलब्ध करवाते है साथ ही हमारी निस्वार्थ सेवाएं 24 घंटे चालू रहती है।
गोपाल सेन ने कहा कि समिति द्वारा मासिक विश्लेषण देकर बताया गया सितम्बर महीने में 56 यूनिट रक्तदान हुआ है जिसमें बजरंग प्रजापति, रवि गहलोत, सवाई, रमेश, मांगीलाल खत्री, नेमीचंद, सुरेश, देव, कृष्णचंदनी, हितेश, मनीष माली, इरफ़ान, राहुल माली, वीरेंद्र सिँह, निखिल गहलोत, फिरोज, अमित, पंकज, राम नरेश, नरपत लाल, गणपत माली सहित कई सदस्यों ने रक्तदान किया है।
धर्मेंद्र दवे ने कहा कि मरीज के साथ आने वाले परिजन ग्रामीण क्षेत्र से आते है उनको समझाने में दिक्कत होती है अगर वें खुद अपना रक्त दे तो मांग कम हो सकती है लेकिन अभी ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता कम है रक्त देना एक स्वस्थ शरीर के लिए बहुत लाभदायक है।इसलिए सभी को रक्तदान में सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर आनंद दवे,रमेश कुमार,नरपत सिंह,नेमीचंद,महेंद्र सिंह,विजय खत्री,महेंद्र माली, रफीक,कैलाश,अशोक माली,प्रदीप सहित सदस्यों ने अपना सहयोग किया है।