कर्तव्य पथ पर भव्य आयोजन होगा। परेड में कुल 23 झांकियां देखने को मिलेंगी। सभी झांकियों की थीम भी अलग-अलग होगी। 17 झांकियां देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी जबकि छह अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों की होंगी। भारत की ताकत दुनिया कर्तव्य पथ पर देखेगी. राज पथ रहे कर्तव्य पथ पर हिंदुस्तान के वीर जब दहाड़ लगाएंगे और एयरफोर्स के फाइटर जेट जब कर्तव्य पथ से होकर गुजरेंगे, तो अलग ही नजारा दिखेगा. राष्ट्रपति झंडारोहण कर्तव्य पथ पर करेंगी. और मिश्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी हमारे राजकीय मेहमान होंगे. आजादी के बाद पहली बार ऐसा होगा, जब गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए पहली कतार में वीवीआईपी लोगों की जगह रिक्शा चाकल, कर्तव्य पथ को बनाने वाले मजदूर और उनके परिवार बैठेंगे. हम अपने गणतंत्र दिवस समारोह की लाइव अपडेट्स आपतक यहीं से पहुंचाते रहेंगे